श्री अभ्या अन्जन्या हनुमान मन्दिर कर्रा कॉलेज डोभी जौनपुर २२२१४९
यह मंदिर अति प्रचीन है। ,एसी मान्य्त्या है कि भगवान श्री राम कि चरण पादुका लेंकर भरत जी ने इस स्थल पर तीन दिन तक निवास किया था ' यही से महर्षि वैषित्त के साथ भगवान विरुपाकस्थ (काशी विश्वनाथ ) का दर्शन करने के गये थे , वहां से १००८ सोने कलसो में गँगा जी का प्रवित्र जल लाकर इसी स्थान पर श्री राम पादुका का प्रथम अभिषेक महषि वाषितया के द्वारा ५ दिनों तक सम्पन करवया गया था।
यह मन्दिर लोगों की आस्था का केन्द्र है. ऐसा कहा जाता है। कि हनुमान जी आज़ भी यहाँ आतें है. यहाँ के निवासियों का कहना है की मंगलवार और शनिवार को एक लंगूर आता है। लोगो का कहना है की इस मन्दिर में लोगो की मनोकामनाए अतिशरिग पूरी होती है। प्रीतिवर्ष यहाँ पर चैत्र और अश्विन नवरात्र के प्रथम दिन रामायण भव्य आयोज़न किया जाता है हनुमान जयंती ,रामनवमी ,महाशिवरात्रि ,नवरात्र ,काफी भीड़ तथा लोगो का ताता लगा रहता है,यहाँ आज भी भारत के कोने कोने से लोग आते है यह मन्दिर भव्यता और प्रकृतिक आवरण के कारन लोगो की आस्था का प्रमुख़ केंद्र हैं।
No comments:
Post a Comment